एलडीआर एम्प्लॉय एसोसिएशन ने हिमाचल प्रदेश सरकार और राज्य चयन आयोग का किया का आभार व्यक्त:- सूरज शर्मा तुफान मेल न्यूज,आनी: – एलडीआर एम्प्लॉय एसोसिएशन ने हिमाचल प्रदेश सरकार और राज्य चयन आयोग हमीरपुर के प्रति आभार व्यक्त किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सूरज शर्मा ने कहा कि आयोग द्वारा विभिन्न विभागों में लंबित अधियाचन का विवरण प्राप्त हुआ है, जिसमें जे ओ ए (आई टी) एलडीआर की 106 पोस्ट और क्लार्क (एलडीआर) की 64 पोस्ट पर परीक्षा होनी है।

इस प्रकार, एलडीआर परीक्षा के माध्यम से कुल 170 पोस्ट भरी जानी हैं, एसोसिएशन ने इस निर्णय के लिए हिमाचल प्रदेश सरकार और राज्य चयन आयोग हमीरपुर का धन्यवाद किया है।

अध्यक्ष सूरज शर्मा ने कहा कि इससे पात्र कर्मचारियों को पदोन्नति के लिए आस जगी है, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों की पूर्ति और विभागों के बाधित कार्यों को सफल करने में तेजी आएगी।

एसोसिएशन को उम्मीद है कि राज्य चयन आयोग जल्द ही किसी नोटिफिकेशन के माध्यम से इस परीक्षा को आयोजित करने हेतु विचार साझा करेगा ।इस कार्य के लिए एलडीआर एम्प्लॉय एसोसिएशन तहेदिल से हिमाचल प्रदेश सरकार और राज्य चयन आयोग हमीरपुर के प्रति आभार व्यक्त करती है ।