कटागला घटना पर मजिस्ट्रेटी जांच करने के आदेश* 

Spread the love

तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू

22 मई (गुरुवार) को दोपहर लगभग 2 बजे कसोल के पास कटागला क्षेत्र में पार्वती नदी में जलस्तर अचानक बढ़ने से दो पर्यटक नदी में बह गए। इनमें से एक का शव छलाल पुल के समीप बरामद कर लिया गया है।

इसकी पहचान प्रशांत चौरसिया निवासी आजमगढ़, उत्तर प्रदेश (35 वर्ष) के रूप में हुई है। जबकि दूसरे व्यक्ति की तलाश के लिये पुलिस, होम गार्ड्स तथा स्थानीय स्वयं सेवकों द्वारा सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। इसी दौरान जलस्तर के अचानक बढ़ने से एक प्रवासी मजदूर नदी के बीच बने टापू में फँस गया था। इसे पुलिस, होम गार्ड्स एवं स्थानीय रेस्क्यू टीम द्वारा चलाए गए सफल अभियान के माध्यम से सुरक्षित बाहर निकाला गया था।

     घटना की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त उपायुक्त कुल्लू एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, अश्वनी कुमार द्वारा उपमंडलाधिकारी (ना.) कुल्लू को घटना की मजिस्ट्रेटी जांच करने के आदेश दिए गए हैं। ताकि घटना की परिस्थितियों, कारणों, कार्रवाई और भविष्य में ऐसी घटनाओं की रोकथाम के लिये सुझाव शामिल होंगे। जांच रिपोर्ट 7 दिनों में प्रस्तुत की जाएगी। जांच में आवश्यकतानुसार विशेषज्ञों व संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों को जांच में सम्मिलित किया जाएगा और स्थानीय लोगों के भी बयान भी दर्ज किए जाएंगे। 

    जिला प्रशासन द्वारा आम जनता से अनुरोध किया गया है कि नदी किनारे न जाएँ और सभी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!