पाइन नीडल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला कुल्लू के निरमंड क्षेत्र में नोनी गांव में

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।अर्जुन ‘सेव अर्थ’ फाउंडेशन एक सामाजिक संस्था के रूप में न केवल पौधारोपण, पर्यावरण संरक्षण हेतु कार्य कर रही है अपितु सामाजिक चेतना के साथ रोजगार उन्मुखी क्षेत्र में उद्यमिता को बढ़ावा देने का काम भी कर रही है। निदेशक बृजेश के मार्गदर्शन में यह संस्था अब उद्यमिता प्रशिक्षण शिविर आयोजित करते हुए आत्मनिर्भर भारत की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने हेतु कृत्संकल्प है।

इसी कड़ी में संस्था के द्वारा मास्टर ट्रेनर कविता के कुशल नेतृत्व में पाइन नीडल प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जिला कुल्लू के निरमंड क्षेत्र में नोनी गांव में करवाया जा रहा है। कविता राज्य-स्तरीय प्रशिक्षक के रूप में उद्यमिता प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु प्रयासरत हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से बहुत सारी महिलाएं लाभान्वित हो रही हैं।

संस्था के माध्यम से प्राप्त जानकारी के अनुसार आने वाले समय में हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों में महिलायों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और इनके सशक्तिकरण की दिशा में कुछ बड़ा करने को लेकर हर संभव प्रयास किए जाएंगे।

संस्था के निदेशक बृजेश पठानिया ने जानकारी देते हुए बताया कि संस्था हिमाचल प्रदेश के हर क्षेत्र तक अपनी पहुंच बनाएगी और विशेष रूप से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, समाज को स्वावलंबी बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए कृत्संकलप रहने का आह्वान भी उनके द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!