तुफान मेल न्यूज, मंडी
देखें वीडियो,,,,,,,
मंडी जिले के सराज क्षेत्र के तहत कल्हणी सराची में एक कार दुर्घटना में 19 वर्षीय युवक ऋषि कुमार की मौत हो गई। यह घटना देर रात करीब एक बजे हुई, जब ऋषि कुमार अपनी कार (एचपी 01M-4882) से यात्रा कर रहा था। कार अनियंत्रित होकर करीब 250 फुट गहरी खाई में लुढ़क गई, जिससे ऋषि कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।

ऋषि कुमार अपने परिवार का इकलौता बेटा था और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की भांजी का पुत्र बताया जा रहा है।

हादसे की खबर मिलते ही आसपास के ग्रामीण और पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गए और राहत कार्य में जुट गए।- पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने हादसे की पुष्टि की है और बताया कि ऑट पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है।