आईटीआई शमशी बनेगी सेंटर ऑफ एक्सेलेन्स : राजेश धर्माणी

Spread the love

*खेलों से आत्म-विश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता का होता है विकास*

*शमशी में राज्य स्तरीय महिला खेलकूद प्रतियोगिता शुरू*

  तुफान मेल न्यूज, कुल्लू

टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, आवास प्रबंध, तकनीकी शिक्षा, व्यावसायिक और औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री , राजेश धर्माणी ने मंगलवार को 33वीं राज्य स्तरीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (महिला) खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे।

 राजकीय औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान शमशी में पांच दिवसीय प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न औधोगिक प्रशिक्षण संस्थानों से 450 से अधिक महिला प्रतिभागी हिस्सा ले रही हैं। मंत्री ने सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता के लिये बधाई दी। उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक फिटनेस का माध्यम हैं, बल्कि आत्म-विश्वास, अनुशासन और नेतृत्व क्षमता के विकास में भी इनकी महत्वपूर्ण भूमिका होती है।

    उन्होंने कहा कि खेल न केवल शारीरिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं, बल्कि यह मानसिक संतुलन, आत्म-विश्वास और सामाजिक समरसता का भी आधार हैं। उन्होंने कहा कि जीवन में खेलों का महत्व अब केवल शौक या प्रतियोगिता तक सीमित नहीं रहा, बल्कि करियर, व्यक्तित्व विकास और राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम बन चुका है। खेलों से युवाओं में अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व कौशल का विकास होता है।

    धर्माणी ने कहा, “आईटीआई शमशी प्रदेश की बेहतरीन और पुराने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में से एक है। उन्होंने कहा कि यहां विद्यार्थियों के लिए हर प्रकार की आधुनिक सुविधा उपलब्ध है, जो उन्हें तकनीकी रूप से सक्षम बनाने में सहायक है।

     मंत्री ने कहा कि बदलते समय के साथ शहरी परिवहन और निर्माण तकनीक में तेजी से बदलाव आ रहे हैं। रोपवे, ऑटोमैटिक पार्किंग सिस्टम और लिफ्ट टेक्नोलॉजी का प्रचलन निरंतर बढ़ रहा है, ऐसे में इन क्षेत्रों में प्रशिक्षित मैन पावर की भारी मांग है। उन्होंने कहा कि आईटीआई शमशी को

‘सेंटर ऑफ एक्सेलेन्स’ के रूप में विकसित किया जाएगा। इस संस्थान में विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में रोपवे, स्मार्ट पार्किंग व लिफ्ट टेक्नोलॉजी में युवाओं को दक्ष बनाने का प्रयास किया जायेगा।

      धर्माणी ने कहा, सरकार का उद्देश्य प्रदेश में तकनीकी रूप से दक्ष और व्यावसायिक कुशल मानव संसाधन तैयार करना, जो देश और प्रदेश के विकास में एक वरदान सिद्ध होंगे।

उन्होंने कहा कि किसी भी समाज की तरक्की में तकनीकी शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इसी दृष्टिकोण को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा स्किल्ड डेवेलपमेंट कोर्सेज आरंभ किए गए हैं, जिससे युवा समय की मांग के अनुसार प्रशिक्षित होकर बेहतर रोजगार अवसर प्राप्त कर सकें। उन्होंने बताया कि सरकार तकनीकी संस्थानों को उद्योगों से जोड़कर रोजगारोन्मुखी बनाने पर विशेष बल दे रही है।

   मंत्री ने बताया कि सरकार “हब एंड स्पोक” मॉडल पर एक सेंट्रलाइज्ड आईटीआई विकसित करने जा रही है, जो अत्याधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर और सुविधाओं से लैस होगी। उन्होंने कहा कि इस केंद्रीय संस्थान में न केवल स्थानीय बल्कि आसपास की अन्य आईटीआई के छात्र भी उन्नत प्रयोगशालाओं, स्मार्ट क्लासरूम, इंडस्ट्री लिंक्ड कोर्सेज और आधुनिक प्रशिक्षण उपकरणों से प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगे। इसके माध्यम से राज्य में टेक्निकल स्किल्स और इनोवेशन की संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा।

  उन्होंने कहा कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नए ट्रेड शामिल करने के साथ-साथ पुराने ट्रेड भी समय की जरूरत के अनुसार अपग्रेड करने के प्रयास किया जा रहे हैं। उन्होंने शमशी आईटीआई में स्टाफ आवास बनाने के लिये भी आश्वासन दिया।

    इससे पहले कुल्लू के विधायक, सुंदर सिंह ठाकुर ने मंत्री का स्वागत किया और आईटीआई राज्य स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के आयोजन के लिए प्रबंधकों और खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि ज़िला कुल्लू पर्यटन हब के रूप में विकसित हो रहा है और प्रदेश सरकार ने कायसधार में ई कार्ट सुविधा शुरू की है और बिजली महादेव के लिये रोपवे स्वीकृत किया है।

    मंत्री ने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मार्च पास्ट में पहला स्थान – जिला कुल्लू, द्वितिया स्थान जिला मण्डी तथा तृतीय स्थान जिला कांगड़ा ने हासिल किया। मुख्यातिथि ने विजेताओं को पुरस्कृत किया।

      इस अवसर पर अध्यक्ष आईटीआई शमशी शेष राम चौधरी, अध्यक्ष आईटीआई कुल्लू मदन सूद, सेस राम आजाद, जिला परिषद सदस्य भुंतर आशा कुमारी, प्रधान शमशी पम्मी ठाकुर, तेजा ठाकुर, चन्द्रकेश, प्रधानाचार्य आईटीआई शमशी सुनील कुमार, प्रधानाचार्य आईटीआई कुल्लू अभिषेक कुमार, तकनीकी शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, आईटीआई शमशी के स्टाफ सदस्य एवं छात्राएं और गणमान्य लोग उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!