तुफान मेल न्यूज, आनी। राधे राधे वेटरनरी फार्मासिस्ट प्रशिक्षण संस्थान, रिवाड़ी हिमाचल प्रदेश के पांच जिलों कुल्लू, लाहौल स्पीति, किन्नौर, मंडी एवं शिमला के आधे क्षेत्र में एक मात्र हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान है, जो ग्रामीण क्षेत्र में वेटरनरी फार्मेसी कोर्स का प्रशिक्षण दे रहा है। यह संस्थान हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त तथा हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय, पालमपुर से संबद्धन एवं हिमाचल प्रदेश निदेशालय तथा हिमाचल पैरा-वेटरनरी कौंसिल से रजिस्टर्ड है।

संस्थान अपनी गुणवत्ता के साथ पिछले 2 सालों से ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशिक्षण देने हेतु कार्यरत है। संस्थान के प्रबंधक डॉ मुकेश कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि वेटरनरी फार्मासिस्ट कोर्स सत्र 2025-2027 के लिए प्रवेश प्रक्रिया, हिमाचल प्रदेश सरकार के आदेशानुसार मई महीने के प्रथम सप्ताह से प्रारंभ कर दी जाएगी।

सभी इच्छुक छात्र जो वेटरनरी फार्मासिस्ट का कोर्स करना चाहते हैं, 1 मई से 10 जून तक प्रवेश हेतु आवेदन संस्थान में आकर कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 10 मई से शुरू कर दी जाएगी। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा इस कोर्स के लिए पात्रता जमा दो मेडिकल निर्धारित की गई है, जिसमें न्यूनतम 50% अंक सामान्य वर्ग विद्यार्थियों को प्राप्त होने चाहिए एवं 5% की छूट आरक्षित वर्ग (अनुसूचित जाति व अ.जन जाति ) को प्रदान की गयी है ।

अन्य संकायों के लिए पिछले सत्र में सरकार द्वारा प्रवेश दिया गया था, लेकिन यह मामला अभी उच्च न्यायालय के अधीन है। इस विषय पर 13 मई तक निर्णय आने की उम्मीद है।
यह संस्थान सर्वोत्तम सुविधाओं से युक्त है, जिसमें आधुनिक उपकरणों से लैस प्रयोगशालाएं शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, संस्थान के पास उच्च शिक्षा प्राप्त और अनुभवी शिक्षकों का एक समर्पित स्टाफ है, जो छात्रों को उत्कृष्ट शिक्षा और मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। संस्थान का समग्र वातावरण छात्रों के सीखने और विकास के लिए अनुकूल है।
संस्थान को यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हाल ही में घोषित परिणामों में सभी छात्रों ने प्रथम श्रेणी प्राप्त की है और संस्थान का समग्र परिणाम शत प्रतिशत रहा है।
वेटरनरी फार्मासिस्ट कोर्स के अलावा राधे राधे संस्थान में कंप्यूटर कोर्स में डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स भी करवाए जा रहे हैं, जो कि भारत सरकार के अंतर्गत चलाए जा रहे हैं। जिन कोर्स को करने हेतु इच्छुक विद्यार्थी 15 मई से प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। यह संस्थान ग्रामीण क्षेत्र में तकनीकी कोर्स पिछले 2 वर्षों से गुणवत्ता के साथ करवाता आ रहा है, ताकि ग्रामीण क्षेत्र की जनता को व्यवसायिक कोर्स करने के लिए अपने घर द्वार पर ही सुविधा मिल सके। राधे राधे सोसाइटी की प्रधान कृष्णा देवी ने जानकारी दी कि इस संस्थान को खोलने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र की जनता को व्यवसायिक एवं तकनीकी क्षेत्र में प्रशिक्षण प्रदान करवाना है। अतः सभी इच्छुक छात्रों से अनुरोध है कि वह समय रहते उपरोक्त विषयों में प्रवेश ले सकते हैं, ताकि अपने भविष्य में सरकारी तथा निजी क्षेत्र में कार्य कर सकें।