तुफान मेल न्यूज, केलांग
देखें वीडियो,,,,,,,,
लाहौल-स्पीति पुलिस को 20 मई 2025 को तांदी क्षेत्र में चिनाब नदी में एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली है पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को नदी से बाहर निकाला और प्रारंभिक जांच की। शव काफी पुराना लग रहा है और पानी में रहने के कारण क्षय की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है पहचान: लगभग 5 फीट 10 इंच लम्बाई है काली जींस पैंट, काली बेल्ट, काला हूड, काले रंग का इनर लोअर
अन्य पहचान योग्य वस्तुएं: दाहिने हाथ में काले रंग की डोरी, गले में चेन सहित लॉकेट
पुलिस ने बताया कि 06.04.2025 को पुलिस चौकी कोकसर में एक पर्यटक “समर्थ” नामक व्यक्ति की गुमशुदगी की सूचना प्राप्त हुई थी। पुलिस इस बात की पुष्टि करने के लिए प्रक्रिया जारी रखे हुए है कि क्या यह शव उसी व्यक्ति का है। जिला पुलिस आमजन से अपील करती है कि यदि किसी व्यक्ति के लापता होने की सूचना हो या उपरोक्त विवरण से संबंधित कोई जानकारी उपलब्ध हो, तो वे पुलिस से संपर्क करें।