उमाशंकर दीक्षित दलाश ( कुल्लू )। सिरिगढ़ क्षेत्र के अंतर्गत कुईकण्डा नाग का कोटाधार का पारम्परिक जागरा मेला 21 मई यानि बुधवार से शुरू होगा। दो दिवसीय इस मेले में बंजार क्षेत्र घियाघी की माता बूढ़ी नागिन विशेष अतिथि के रूप में शिरकत करेगी। कुईकण्डा नाग मेला कमेटी द्वारा आयोजन को लेकर सभी तैयारियां कर ली गई हैं।



मेला कमेटी द्वारा यहां पर स्थानीय महिला मंडलों की नाटी, सामूहिक नाटी तथा बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन रखा है। यहां मेले का उद्घाटन विधान सभा क्षेत्र आनी के पूर्व में रहे कांग्रेस प्रत्याशी परस राम की मौजूदगी में किया जायेगा। बता दें कि कोटाधार नामक स्थान पर यह मेला प्रतिवर्ष जेठ महीने के आठ प्रविष्टे को मनाया जाता है जिसमें स्थानीय लोग मेले को बड़े शौक से तथा पारम्परिक तरीके से मनाते हैं। इसमें कुईकण्डा नाग शिगोगी का रथ बड़े सुन्दर ढंग से सज धज कर मंदिर से निकाला जाता है। जिसमें सैकड़ों लोग नाना परिधानों में आकर मेले में पहुंचते हैं। बुजुर्ग बताते हैं कि यह मेला गर्मी के मौसम की अच्छी पैदावार की मनाया जाता है। लोग पहले से रबी की फ़सल में जौ फ़सल के सीलों को देवी देवता के नाम पर अपने घरों के दरवाजे पर चढ़ाते हैं जिसे सलौहर कहते हैं। सलौहर की परम्परा यहां अभी भी प्रचलित है। 22 मई, वीरवार को मेले का समापन होगा। इस अवसर में विधान सभा क्षेत्र आनी के वर्तमान विधायक लोकेन्द्र कुमार अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करेंगे।