तुफान मेल न्यूज, आनी
खंड आनी के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कुंगश में शनिवार को अभिभावकों की आम सभा बुलवाई गई। इसकी अध्यक्षता स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य निर्मल कुमार ने की। इस बैठक में सर्व सम्मति से नई कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें रंजू कायथ को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गई ।

एसएमसी की नई कार्यकारिणी सदस्यों में सतीश कुमार, रवीन्द्र कुमार, सरनदास, नरेश कुमार, प्रेम चंद, भागीरथी, सीमा देवी, गुडू राणा, जगदीश कुमार, हेमू देवी, प्रोमिला देवी, रंजना देवी, शेर सिंह, प्रवीण ठाकुर, मैना देवी को सर्व सम्मत चुना गया।स्कूल स्टाफ में से उमाशंकर दीक्षित, वेद प्रिया जम्बाल, डालमिया ठाकुर तथा गुलाब ठाकुर एसएमसी की कमेटी में शामिल किये गए हैं। नई कार्यकारिणी का गठन किये जाने के पश्चात चयनित एसएमसी अध्यक्षा रंजू कायथ ने आम सभा में उपस्थित लोगों को बताया कि मैं विद्यालय एसएमसी के इस महत्वपूर्ण पद को सहर्ष स्वीकार करते हुए जिम्मेवारी व सेवाभाव से कार्य करूंगी। उन्होंने कहा कि विद्यालय की अनेक समस्याओं का समाधान करने में वे भरसक प्रयास करेगी । उन्होंने इसके लिए विद्यालय की नव गठित कमेटी को एक साथ चलने तथा भरपूर सहयोग करने की अपील की है।