तुफान मेल न्यूज, लाहौल लाहौल स्पीति के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे सुधांशु महाराज और पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण का लाहौल स्पीति के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता रवि ठाकुर ने लाहौल पहुंचने पर सिस्सू में स्वागत किया ।

रवि ठाकुर के साथ सुधांशु महाराज एवं आचार्य बालकृष्ण ने घाटी के बड़े देवता राजा घेपन के मंदिर में माथा टेका। सुधांशु महाराज और आचार्य बालकृष्ण ने पवित्र चंद्रा भागा नदियों के संगम स्थल तांदी में पवित्र जल से आचमन करने के बाद प्राचीन बौद्ध मठ तुपचिलिंग का दौरा किया और वहां पूजा अर्चना की ।

इस दौरान पूर्व विधायक रवि ठाकुर द्वारा उन्हें मेलिंग गांव के प्राचीन शिव मंदिर की महत्ता के बारे में अवगत कराया जहां पर भगवान शिव अपने महाकाल रौद्र रूप में विराजमान हैं। सुधांशु महाराज और आचार्य बालकृष्ण द्वारा मेलिंग गांव पहुंच कर मेलिंग महादेव के दर्शन किए।

मेलिंग गांव के महिला मंडल द्वारा सुधांशु महाराज और आचार्य बालकृष्ण के साथ साथ पूर्व विधायक रवि ठाकुर का गांव में पहुंचने पर स्वागत किया गया। इस दौरान जहां सुधांशु महाराज ने लाहौल को योग के लिए एक बेहतर स्थान बताया वहीं यहां पर आगामी समय में यज्ञ,योग और अध्यात्म शिविरों के आयोजन की भी बात कही।