तुफान मेल न्यूज , धर्मशाला
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) धर्मशाला ने 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। इस वर्ष कुल 83.18 प्रतिशत विद्यार्थी सफल हुए हैं, जो पिछले वर्ष के 73.76 प्रतिशत के मुकाबले लगभग 10 प्रतिशत अधिक है। यह सुधार शैक्षणिक गुणवत्ता में सकारात्मक बदलाव को दर्शाता है।
टॉप-10 सूची में लड़कियों का दबदबा*
इस बार टॉप-10 सूची में कुल 75 विद्यार्थियों ने स्थान बनाया है, जिनमें 61 लड़कियाँ और 14 लड़के शामिल हैं। इससे लड़कियों की उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धि सामने आई है।*परीक्षा के महत्वपूर्ण विवरण*- परीक्षाएं 4 मार्च से 29 मार्च 2025 तक प्रदेश भर के 2,300 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थीं।- रेगुलर और एसओएस (State Open School) के कुल 93,494 विद्यार्थी शामिल हुए थे।- आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स तीनों संकायों का परिणाम एक साथ जारी किया गया है।

रिजल्ट कैसे देखें*
विद्यार्थी अपना परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर रोल नंबर की सहायता से देख सकते हैं। मार्कशीट डिजी-लॉकर पर भी उपलब्ध करवा दी गई है। बोर्ड ने सभी छात्रों और अभिभावकों से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों से ही परिणाम देखें और किसी प्रकार की अफवाह या भ्रामक सूचना पर विश्वास न करें।

*समस्या के समाधान के लिए*
रिजल्ट से जुड़ी किसी भी समस्या की स्थिति में विद्यार्थी बोर्ड के हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हैं¹।