तुफान मेल न्यूज, कुल्लू पुलिस थाना पतलीकुहल की टीम द्वारा श्रौं आगे सड़क पतलीकुहल नग्गर पर गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक की तलाशी के दौरान 08 ग्राम चिट्टा/ हेरोइन बरामद की गई है । आरोपी की पहचान अर्चित सूद (39 वर्ष) पुत्र श्री सतीश कुमार सूद निवासी गांव शिम डाकघर डोभी तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है ।

उक्त व्यक्ति के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 21 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फरोख़्त का पता लगाया जा रहा है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।
पुलिस थाना निरमंड का मामला:
दिनांक 15.05.2025 पुलिस थाना निरमंड की टीम द्वारा अम्विका माता मंदिर सड़क निरमंड के समीप गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक की तलाशी के दौरान 21 ग्राम चरस बरामद की गई है । आरोपी की पहचान गोविन्द सिंह (44 वर्ष ) पुत्र श्री चन्दू राम निवासी गांव बजराह डाकघर व तहसील निरमण्ड के रूप में हुई है । उक्त व्यक्ति के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही करने के उपरांत बरामदा नशा की खरीद फरोख़्त का पता लगाया जा रहा है । अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।

पुलिस थाना भून्तर का मामला:
दिनांक 15.05.2025 को ANTF कुल्लू की टीम ने गश्त के दौरान नरोगी गांव से पीछे पैदल पगडण्डी से जंगल की ओर सेब के बगीचे में अवैध रूप से उगाए गए लगभग 15,000 अफीम के पौधों को बरामद कर नष्ट किया है । इस संदर्भ में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस थाना भून्तर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 18 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है । उपरोक्त अभियोग में आगामी अन्वेषण ज़ारी है।

*पुलिस थाना भून्तर का मामला:
ANTF कुल्लू की टीम ने गश्त के दौरान नरोगी गांव से पीछे पैदल पगडण्डी से जंगल की ओर सेब के बगीचे में अवैध रूप से उगाए गए लगभग *15,000 अफीम के पौधों* को बरामद कर नष्ट किया है । इस संदर्भ में अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस थाना भून्तर में मादक पदार्थ अधिनियम की धारा 18 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है । उपरोक्त अभियोग में आगामी अन्वेषण ज़ारी है।