जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने जिला स्तरीय वंजार मेले का किया विधिवत शुभारंभ
तूफान मेल न्यूज,बंजार।
पांच दिवसीय जिला स्तरीय बंजार मेले में पांच कोठी सराज के आराध्य देव श्री श्रृगा ऋषि महाराज के सम्मान में मनाया जाने वाला जिला स्तरीय बंजार मेला देव श्री श्रृंगा ऋषि की शोभायात्रा के साथ शुरू हो गया है।

जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने दीप प्रज्वलित कर पांच दिवसीय जिला स्तरीय वंजार मेले का विधिवत शुभारंभ किया मेले में स्कूली छात्राओं ने स्वागत गीत पेश किए और महिला मंडल द्वारा खूबसूरत कुल्लवी नाटी प्रस्तुत की गई।

मेला कमेटी ने मुख्य अतिथि को टोपी मफलर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।जिला परिषद अध्यक्ष पंकज परमार ने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की पहचान है और मेले हमे एक दूसरे के साथ जोड़ने में अहम भूमिका निभाते हैं।

उन्होंने युवाओं से अपील की कि अपनी इस सांस्कृति को बचाएं रखने में सभी अपना योगदान दें। जिला परिषद सदस्य मानसिंह, मेला कमेटी के अध्यक्ष इंद्रदेव शर्मा, मेला कमेटी के उपाध्यक्ष नरोत्तम ठाकुर, विकास खंड अधिकारी बंजार मानसिंह, टी सी मंहत, भोपाल ठाकुर, गोपी चौहान व नगर परिषद की अध्यक्षा सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।