उमाशंकर दीक्षित दलाश (कुल्लू )। खंड आनी की ग्राम पंचायत दलाश के गाँव रिवाड़ी निवासी कृष्व शर्मा ने सी.बी.एस.ई. बोर्ड के वार्षिक परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन करते हुए 97.80 प्रतिशत अंक अर्जित करके मेरिट सूची में अपना नाम दर्ज किया है। जो कि यह डीएवी स्कूल न्यू शिमला का छात्र है। कृष्व ने अपने स्कूल में पहले टॉपर से बहुत कम अंतर में दूसरा स्थान हासिल करके एक कीर्तिमान स्थापित किया है।

कृष्व शर्मा के पिता कुलदीप शर्मा एच.डी.एफ.सी.बैंक के मैनेजर हैं तथा माता सीमा शर्मा एक उच्च शिक्षित महिला है।

इन्हें अपने बेटे की शानदार उपलब्धि पर अतीव प्रसन्नता है, परिवार गदगद है। गाँववासी गौरव महसूस कर रहे हैं। कृष्व शर्मा ने दसवीं की बोर्ड परीक्षा में योग्यता सूची में नामजद करते हुए अपनी काबलियत का लोहा मनवाया।

क्षेत्र को ऐसे होनहार बच्चों पर नाज है। कृष्व की इस शानदार प्रदर्शन से डी.ए.वी. स्कूल न्यू शिमला के शिक्षक व प्रबंधन समिति गौरव महसूस कर रहे हैं तथा इस उपलब्धि के लिए लोग बधाई संदेश भेज रहे हैं।