तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। पीएम श्री स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय बंदरोल की छात्रा संस्कृति नेगी ने CBSE द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 95.67% प्राप्त किए हैं। विज्ञान संकाय की छात्रा संस्कृति ने सभी मुख्य विषयों में A1 ग्रेड हासिल कर न केवल अपने विद्यालय का, बल्कि समूचे क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

इस उपलब्धि का श्रेय संस्कृति ने अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया है, जिनके मार्गदर्शन, प्रोत्साहन और विश्वास ने उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया। उनके पिता श्री भगवान दास नेगी और माता श्रीमती मंजू बाला ने इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए इसे पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण बताया।परिणाम की घोषणा के बाद उनके घर और रिश्तेदारी में खुशी का माहौल है।

इस अवसर पर संस्कृति के मामा, सेवानिवृत्त एडीपीईओ श्री मनोहर लाल ने भी उन्हें बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि संस्कृति ने परिवार की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए पूरे समाज के लिए एक प्रेरणा का कार्य किया है।विद्यालय परिवार, शिक्षकगण और छात्र साथियों ने भी संस्कृति को इस शानदार सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।