ऋ शव शर्मा, आनी- भारत सरकार के डाक विभाग द्वारा वर्ष 2024 में “ढाई आखर” नाम से पत्र लेखन प्रतियोगिता करवाई गई थी. जिसमें हिमाचल प्रदेश के लगभग 40 हजार बच्चों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दलाश की जमा दो की छात्रा मोनिका कुमारी पुत्री गोपाल चंद ने राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया ।

पुरस्कार स्वरूप मोनिका को डाक विभाग द्वारा 25000 हजार की राशि इनाम के तौर पर प्रदान की गई ओर प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया। छात्रा की उपलब्धि पर रामपुर डाक मंडल के अधीक्षक जोगिंदर सिंह ने मोनिका ठाकुर को बधाई दी है।

उन्होंने बताया कि “डिजिटल युग में पत्र लेखन का महत्व” बच्चों को बताना इस प्रतियोगिता का उद्देश्य था। विद्यालय के प्रधानाचार्य विपिन कश्यप ने छात्रा मोनिका को इस उपलब्धि पर बधाई दी है और कहा कि मोनिका ने विद्यालय का नाम ऊंचा किया है।