रिशव् शर्मा ,आनी —
कहा भी है कि “मंजिलें उन्हीं को हासिल होती हैं, जिनके सपनों में जान होती है”। गर्व की बात है कि रवि शर्मा पुत्र निर्मला शर्मा एवं डोला राम शर्मा ग्राम थबोली डाकघर ओलवा तहसील आनी जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश, को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) जालंधर द्वारा कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग विषय में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (Ph.D.) की उपाधि प्रदान की गई है।

डॉ. शर्मा ने अपना शोध कार्य विषय”मशीन लर्निंग का उपयोग कर आईओटी हमलों की भविष्यवाणी और रोकथाम हेतु एक उन्नत सुरक्षा मॉडल” रहा। उनका शोध कार्य इंटरनेट ऑफ थिंग्स ( आईओटी) के क्षेत्र में साइबर सुरक्षा को बेहतर बनाने पर केंद्रित है, जहाँ उन्होंने मशीन लर्निंग तकनीकों का उपयोग कर एक ऐसा सुरक्षा मॉडल विकसित किया है जो संभावित साइबर हमलों की पहले से पहचान कर उन्हें रोकने में सक्षम है।

यह उपलब्धि डॉ. शर्मा की कड़ी मेहनत, समर्पण और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उनका यह शोध कार्य साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण योगदान के रूप में देखा जा रहा है।पूरा शैक्षणिक समुदाय, परिजन और शुभचिंतक डॉ. रवि शर्मा को इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दे रहे हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं।