रिशव शर्मा ,आनी– आनी क्षेत्र से सम्बन्ध रखने बाले क्षेत्र के पहले IAS विजय सिंह “माय स्कूल माय प्राइड” के अंतर्गत पीएम श्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल आनी को गोद लेंगे। स्कूल के उप प्रधानाचार्य श्यामा नन्द ने बताया कि
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत “मेरा स्कूल मेरा अभिमान” उपक्रम के अंतर्गत 2 मई को आनी क्षेत्र के प्रथम IAS अधिकारी एवं वर्तमान में जिलाधीश कानपुर(उत्तर प्रदेश) विजय कुमार पीएमश्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के पूर्व छात्र होने के नाते विद्यालय को गोद लेंगे।

श्यामा नन्द ने बताया कि विजय सिंह 2015-16 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। वे शुक्रवार को आनी में पीएम श्री विद्यालय के 12वीं कक्षा के छात्रों को करियर संबंधी मोटिवेशनल टिप्स भी देंगे। संघर्ष से शिखर पर पहुंचे विजय सिंह की शालीनता और क्षेत्र के प्रति इनकी सद्भावना से अभिभूत

विद्यालय परिवार व स्कूल एसएमसी द्वारा उनका स्कूल पधारने पर भव्य नागरिक अभिनंदन किया जायेगा। इसके बाद आनी नगर के वरिष्ठ नागरिकों तथा प्रेस क्लब आनी द्वारा भी उनका भव्य स्वागत व अभिनंदन किया जायेगा।