रिशव शर्मा , आनी वाह्य सिराज के दुर्गम क्षेत्र लढागी का दो दिवसीय ग्रामीण
क्वाई थाच् निरसू मेला इस वर्ष 5 व, 6 मई को बड़ी धूमधाम से मनाया जायेगा। देवता के अराधक देश राज ने बताया कि स्थानीय आराध्य देवता काली नाग के सानिध्य में मनाए जाने वाले क्वाई थाच् मेले में इस वर्ष देवता मारकंडे ईशबा, देवता मारकंडे नोर तथा देवता साहिब नारायण देवता तराली नाग शोभयमान होंगे।

मेले में जहाँ देव वाद्य यंत्रों की थाप पर महिलाओं की विशाल सामूहिक नाटी होगी, वहीं मेले में आए लोगों के भरपूर मनोरंजन के लिए कई लोक गायक धमाल मचाएंगे। बता दें कि इस मेले को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी उत्सुकता रहती है। यह मेला प्रकृति की गोद में स्थित एक सुंदर स्थल पर मनाया जाता है