तूफान मेल न्यूज , मंडी /पंडोह
देखें वीडियो ,,,,,
मंडी जिला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिला के पंडोह डैम में एक ऑटो कार ( HP-31C-1189) गिर गई। इस कार में बच्ची सहित 4 लोग सवार थे। इनमें से सभी लोगों की मृत्यु हो गयी है। इस हादसे में एक बच्ची को घायल अवस्था में मंडी ले गये हैं . यह सभी बारात से वापिस लौट रहे थे। इस हादसे में दुल्हे के बड़े भाई और भाभी की मृत्यु हो गई है। यह सभी गोहर उपमंडल के रहने वाले हैं।
