तुफान मेल न्यूज, भुन्तर
पुलिस थाना भुन्तर की टीम ने नाकाबन्दी के दौरान मुकाम सियुन्ढ में एक व्यक्ति के कब्जे से 460 ग्राम चरस बरामद की है। आरोपी की पहचान कुशल कुमार (21 वर्ष) पुत्र रवि कुमार निवासी वलसारी डाकघर छियाल तहसील मनाली जिला कुल्लू के रूप में हुई है।

: 460 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस थाना भुन्तर में धारा 20 मादक पदार्थ अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।: पुलिस बरामदा चरस की खरीद फरोख्त का पता लगा रही है और अभियोग में आगामी अन्वेषण जारी है।*पुलिस की कार्रवाई*पुलिस टीम ने नाकाबन्दी के दौरान आरोपी को पकड़ा और उसके कब्जे से चरस बरामद की। पुलिस अब इस मामले में आगे की जांच कर रही है और चरस की तस्करी के नेटवर्क का पता लगाने की कोशिश कर रही है।