तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.
देखें वीडियो,,,,,,,,
पहलगांव आंतकी हमले के विरोध में कुल्लू में भाजपा ने विशाल रैली का आयोजन किया। इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित रहे। रैली रथ मैदान से लेकर ढालपुर चौक तक निकाली गई और ढालपुर चौक में पाकिस्तान का पुतला फूंका गया।
इस अवसर पर पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। इस अवसर पर रैली को संबोधित करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि आंतकी को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि इस आतंकवादी घटना को अंजाम देने बाले भी चैन की नींद नहीं सो सकते।

उन्होंने कहा कि साजिशकर्ता को याद होना चाहिए कि उड़ी में जब जब आतंकी हमला हुआ था तब सर्जिकल स्ट्राइक हुआ था। जब पुलवामा में हमला हुआ था तब एयर स्ट्राइक हुई थी। उन्होंने कहा कि अब क्या होगा यह तो हम नहीं बता सकते लेकिन इसका मुंह तोड़ जवाब मिलेगा।