तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) जिला कुल्लू ने उपायुक्त कार्यालय के बाहर विशाल धरना प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के खिलाफ था, जिसमें 27 से ज्यादा लोगों पर लगातार गोलियां बरसाई गई थीं।

आतंकी हमले की निंदा: अभाविप ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और कहा कि इस तरह की गतिविधियों पर रोक लगनी चाहिए।
- सख्त कार्रवाई की मांग: अभाविप जिला संयोजक सारांश ने कहा कि इस प्रकार की मानसिकता रखने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
- देश भर में रोष: उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले के कारण देश भर के युवाओं में अलग रोष पैदा हो चुका है।
अभाविप हमेशा से ही समाज हित, राष्ट्रहित और छात्र हित में कार्य करती आई है। इससे पहले भी अभाविप ने मनाली के पर्सिलिया कांड के खिलाफ आवाज उठाई थी और छात्रों के अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी थी.¹