तुफान मेल न्यूज , गड़सा
ग्लोबल विलेज स्कूल हुरला ने विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर एक जन सम्पर्क अभियान का आरम्भ किया, जिसमें लोगों को जल, जमीन और जंगल को बचाने का आग्रह किया गया। इस अभियान के तहत छात्रों ने जलवायु परिवर्तन के खतरों के बारे में जानकारी दी और लोगों को जागरूक किया।
*भाषण प्रतियोगिता*: आयुष ने प्रथम, शिवांगी ने द्वितीय और नव्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।- *चित्रकला प्रतियोगिता*: सिमरन ने प्रथम, खुश्बू ने द्वितीय और सौम्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।- *नारा लेखन प्रतियोगिता*: किंजल ने प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।*स्कूल प्रशासक और प्रिंसिपल का संदेश

स्कूल प्रशासक कैलाश गौतम ने बताया कि जानवरों के साथ क्रूरता और जंगल की आग विषयों पर आज का कार्यक्रम केंद्रित रहा। प्रिंसिपल गणेश भारद्वाज ने कहा कि हमारा स्कूल सही मायने में बच्चों का सर्वांगीण विकास कर रहा है

और ग्रामीण क्षेत्र में पूरी शिद्दत और गुणवत्ता के आधार पर काम कर रहा है।विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को पृथ्वी के महत्व और इसकी सुरक्षा के बारे में जागरूक करना है। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने जलवायु परिवर्तन के खतरों के बारे में जानकारी दी और लोगों को जल, जमीन और जंगल को बचाने के लिए प्रेरित किया।