सरकार हो चुकी कंगाल, लाहौल स्पीति में ठेकेदारों के बिल अटके: रिगजिन हरियप्पा

Spread the love

तुफान मेल न्यूज, लाहौल- स्पिति. भाजपा लाहौल स्पीति अध्यक्ष रिगजिन समफेल हायरपा ने कहा कि प्रदेश सरकार आर्थिक तौर पर कंगाल हो चुकी है। कहा कि सरकारी विभागों ने 31 मार्च से पहले लाहौल स्पीति में हुए विकास कार्यों के भुगतान के बिलों को ट्रेज़री में भेजे थे। लेकिन सरकार ने बिना पेमेंट किए इन बिलों को वापस संबंधित विभागों को भेज दिया है।

जिसमें लोनिवि के साढ़े पांच और जल शक्ति विभाग के डेढ़ करोड़ रुपए के बिल वापस हुए हैं। हायरपा ने कहा कि बिलों के भुगतान नहीं होने से ठेकेदारों की आर्थिक स्थिति खराब हो चुकी है। कहा कि मौजूदा समय में कांग्रेस के ही ठेकेदार काम कर रहे हैं जिस कारण कांग्रेस के ही ठेकेदारों के बिल लटके हुए हैं।

हायरपा ने कहा कि कांग्रेस ठेकेदार उनसे संपर्क कर उनकी समस्या को मीडिया के जरिए सरकार तक पहुंचाने की अपील कर रहे हैं। कहा कि लाहौल में ही लोनिवि और जल शक्ति विभाग के साथ अन्य विभागों के लगभग 10 करोड़ के बिल फंसे हुए हैं। हायरपा ने कहा कि अब इन बिलों का भुगतान नए बजट के तहत होगा जिससे नए वित्त वर्ष ने कोई नया काम नहीं होने वाला है। कहा कि कांग्रेस का विकास केवल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में ही दिख रहा है जबकि धरातल पर कोई विकास के काम ठप है। कहा कि एक साल की अवधि ने लाहौल स्पीति में विकास के एक भी नया काम शुरू नहीं हुआ है। हायरपा ने राज्य सरकार से मांग की है कि जो भी बिल ट्रेज़री से वापस हुए हैं उनका जल्द भुगतान किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!