तुफान मेल न्यूज, कुल्लू
देखें वीडियो,,,,,,
हिमाचल शिक्षक महासंघ की जिला स्तरीय बैठक कुल्लू जिला के लारजी (लारजी) विश्राम गृह में सम्पन्न हुयी। बैठक को अध्यक्षता प्रदेश प्रधान डॉ० प्रेम शर्मा की अध्यक्षता में की गयी, जिसमें पूर्व जिला कार्यकारिणी को भंग किया गया तथा नयी जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया।

चुनावअधिकारी के रूप में देवेन्द्र राघवा, के० आर० कुल्लवी, डॉ रमेश कुमार शर्मा तथा पर्यवेक्षकों में अजय कुमार, दर्शना कुमारी ,यारी हेमा, मीना के द्वारा सम्मपन्न करवाया गया। जिसमें सर्वसम्मति से टी० आर० जोशी को प्रधान उप-प्रधान , खीन्द्र कुमार, महासचिव पुष्पराज शर्मा, संयुक्त सचिव दर्शना चौधरी, वित्त सचिव महेश्वर नेगी, प्रेस सचिव बाल कृष्ण गकुर को चुना गया तथा कार्यकारिणी सदस्यों में मीना नेगी, आशा वशिष्ठ, अनुबहल, हेमा, भूरी सिंह, नरोत्तम, देवेन्द्र इत्यादि चुने गये।

शेष कार्यकारिणी को विस्तार करने का अधिकार प्रधान व महासचिव को दिया गया।विभिन्न प्रेम शर्मा से प्रेस को बताया किया इसमें प्रदेश प्रधान डॉ प्रेम. शिक्षकों व कर्मचारियों की मांगों को विस्तार से चर्चा की गयी। इसमें मुख्यतः डिसेंट ड्रेस कोड की शिक्षकों के लिये समर्थन किया गया प्रदेश के मुख्यमंत्री व शिक्षा मन्त्री से मांग की गई कि ऑउट सोर्स की जगह नियमित भर्तियां की जाये। 4-9-14 को बहाल किया जाये। डी०ए-व एरियर को लम्बित किश्तों से अविलम्व जारी किया जाना सभी रिकार जाये। वर्ष 2017 से 2021 तक प्रधानाचार्यों की नियमितिकरण की सूची शीघ्र जारी की जाये] आऊँट सोर्स, एस०एम०सी०, वोकेशनल रिपो देह की अध्यापकों का स्कूलों गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व छात्रों की संख्या बढ़ाने पर बल चाहिये।