तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.
ग्राम पंचायत चौकी डोभी के चौकी गांव में पिछले एक महीने से पेय जल की आपूर्ति नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने विभिन्न स्तरों पर शिकायत दर्ज करवाई परन्तु जल शक्ति विभाग कोई कार्रवाई नहीं कर रहा।

पहले कुल्लू शहर की आपूर्ति सुचारू करने का विभाग ने बहाना लगाया, अब विभाग खामोश है। गांव वासियों ने मुख्यमंत्री सेवा संकल्प में की शिकायते दर्ज की परन्तु कोई समाधान नहीं हुआ।

चौकी गांव के निवासी मनुज शर्मा, युव राज, सुनील, विवेक शर्मा, मीरा आदि ने बताया कि विभाग जानबूझ कर समस्या का निराकरण नहीं कर रहा और हर साल लिफ्ट मोटर ठीक करने में कोताही बरतता है। ग्रामीणों की मांग है कि पेयजल आपूर्ति शीघ्र सुचारू की जाए।