सिस्सू के पास चन्द्रा नदी में पैर फिसलने से दो पर्यटक बहे, पुलिस की रेस्क्यू टीम रवाना, सर्च ओपरेशन जारी, एक का शव बरामद , दूसरे की तलाश जारी

Spread the love


तुफान मेल न्यूज, केलांग.

लाहौल -स्पिति के सिस्सु में आज एक घटना घटी है. सिस्सु के पास चन्द्रा नदी में पैर फिसलने से दो पर्यटक बहे. जानकारी के अनुसार सिस्सू में हेलीपैड के पास 2 व्यक्ति चन्द्रा नदी पर पुरानी टूटी हुई लोहे पुलिया पर चढ़े हुए थे। इसी दौरान एक व्यक्ति का पैर फिसल गया, उसको बचाने के प्रयास में दूसरा व्यक्ति भी उसके साथ चन्द्रा नदी में बह गया . जिसमें एक व्यक्ति के शव को बरामद कर दिया वहीं पुलिस द्वारा दूसरे की व्यक्ति सर्च ओपरेशन जारी है. उधर जिला पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जिस स्थान पर उपरोक्त गवाह ने जहां व्यक्ति को डूबते हुए देखा था, वहीं से सर्च ऑपरेशन किया गया। जिसमें मौका से 100 मीटर दूर एक बॉडी बरामद की गई। जिसके पास से एक ATM कार्ड मिला।जांच के उपरांत उसकी पहचान अमर कुमार पुत्र श्री संजय साहू, निवासी झारखंड, आयु 19 वर्ष के रूप में हुई। मिली जानकारी के अनुसार दुसरे व्यक्ति का नाम सामर्थ निवासी झारखंड मालूम हुआ है जो अमर कुमार का दोस्त है। बरामद व्यक्ति की बॉडी को तुरंत अस्पताल भेजा गया है। जहां डॉक्टर के द्वारा उपरोक्त व्यक्ति को मृत घोषित किया गया है।

वही जिला पुलिस द्वारा रेस्क्यू टीम गठित करके तुरंत मौके के लिए रवाना की गई। जिसमें पुलिस चौकी कोकसर टीम, उतम चन्द, प्रभारी पुलिस चौकी के नेतृत्व में पुलिस रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर मुकेश के नेतृत्व में, अटल टनल पुलिस रेस्क्यू टीम और QRT टीम) और पुलिस उप अधीक्षक मुख्यालय केलांग राज कुमार तुरंत मौका के लिए रवाना हुए। इस रेस्क्यू ऑपरेशन में जिला पुलिस की टीमों के साथ DDMA केलांग तहसीलदार केलांग, उप प्रधान ग्राम पंचायत सीसु और मनाली एडवेंचर रेस्क्यू टीम अभी भी दूसरे व्यक्ति का रेस्क्यू कर रही है।


सर्च के दौरान चश्मदीद गवाहों से जानकारी मिली, जिसमें मोहमद ओबीस पुत्र मोहमद हफीज निवासी कानपुर, उत्तर प्रदेश ने बताया कि यह दो व्यक्ति थे जो पिछले कल रात को मनाली में एक होटल में ठहरे हुए थे। और आज लोकल गाड़ी जो एजेंट द्वारा बुक कराई गई थी सभी उसी गाड़ी में सीसु आए थे, जिनका ट्रूप अलग था।

जब दोनों व्यक्ति चन्द्रा नदी में गिरे, तो एक व्यक्ति पानी में डूब कर गायब हो गया, जबकि दूसरा वहाव में बहता हुआ थोड़ा आगे तक गया।
उपरोक गवाह एवं अन्य व्यक्तियों ने मौके पर ही उक्त व्यक्ति को खोजने का प्रयास किया, परंतु वे उसे नहीं देख पाए जो मौका से 200से 300 मीटर आगे की ओर नदी में वह गया और तत्पश्चात वे सभी तुरंत पुलिस के पास पहुंचे

वहीं उपरोक्त व्यक्तियों के परिजनों को सूचना दे दी गई है। वहीं, दूसरे व्यक्ति की तलाश अभी भी जारी है।
रेस्क्यू ऑपरेशन इस समय जारी है एवं देर रात तक जारी रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!