तूफान मेल न्यूज, कुल्लू .
देखें वीडियो ,,,,,,,
एपीएमसी कुल्लू एवं लाहुल- स्पीति के अध्यक्ष राम सिंह मियां ने बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी के बयान का पलट बार करते हुए उन्हें घेरा है। उन्होंने कहा है कि प्रदर्शन के दौरान जहां बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी को जनता के बीच रहकर उनका साथ देना चाहिए था लेकिन वह मौके से भाग कर जिला मुख्यालय कुल्लू में पत्रकार वार्ता करने पहुंचे। सरकार पर लगाए गए आरोप का जवाब देते हुए कहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग 305 का टेंडर उनकी सरकार के कार्यकाल में हुआ है। उनकी ही सरकार के कार्यकाल में इस कार्य में गड़बड़ हुई है ऐसे में विधायक सुरेंद्र शौरी को कांग्रेस से सरकार पर आरोप लगाने के बजाय अपने आप में झांकना चाहिए।

गौर रहे कि गत दिन बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी ने आरोप लगाया था कि बंजार के कांग्रेसी व सरकार के नुमाइंदे अपनी ही सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे। इसका जवाब देते हुए राम सिंह मियां ने कहा कि एनएच 305 जनता का मुद्दा बन चुका है और जनता परेशान है इसलिए जनता का साथ विधायक को देना चाहिए था। विधायक को यदि जनता की चिंता होती तो वह नितिन गडकरी के पास जाते और वहां से एनएच 305 को बजट लाते। उन्होंने कहा कि सुरेंद्र शौरी बंजार के विधायक हैं और उनको इसका ध्यान रखना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बंजार के विधायक अपने घर व होटल को एक सड़क निकाल रहे हैं जिसकी लंबाई मात्र 150 मीटर है जो तीन वर्षों में भी पूर्ण नहीं हो पाई है तो जनता की सड़कें कैसे निकाल पाएंगें। उन्होंने आरोप लगाया है कि अपने घर को सड़क निकालने के लिए विधायक निधि का दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने कार्यकाल में कई सड़कें निकाली है और पांच पुलों का निर्माण किया है।

दो पुल 12 करोड़ की लागत से हाल ही में मंजूर हुए हैं। उन्होंने कहा कि तांदी गांव में आग लगी और सीएम,लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह लोगों का दुःख दर्द जानने वहां पहुंचे लेकिन सांसद कंगना रणौत ने दर्शन तक नहीं दिए। कंगना अपने रेस्टोरेंट का उदघाटन करती रही,मशुरी करती रही और लोग उनका तांदी गांव में इंतजार करते रहे। उन्होंने कहा कि जिस बाईपास का रोना विधायक सुरेंद्र शौरी रो रहे हैं उसका शुभारंभ 25 अप्रेल को किया जा रहा है जबकि सुरेंद्र शौरी 7 वर्षों में बाईपास नहीं बना पाए।