देखें वीडियो ,,,,,,एनएच 305 के धरने में सरकार के नुमाइंदे हुए शामिल,अपनी ही सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा,विधायक सुरेंद्र शौरी ने आड़े हाथों ली प्रदेश सरकार,कहा अपने ही लोग सरकार के खिलाफ हुए मुखर

Spread the love

तूफान मेल न्यूज ,कुल्लू।

देखें वीडियो ,,,,,,,,

बंजार में नेशनल हाइवे के खिलाफ आज हुए धरने ने पूरी प्रदेश व प्रदेश की राजनीति को हिलाकर रख दिया है। एनएच 305 के धरने में प्रदेश सरकार के नुमाइंदे व कांग्रेसी ही शामिल हो गए और एनएच के खिलाफ खूब नारेबाजी की। लिहाजा अपनी ही सरकार के खिलाफ कांग्रेस के चुने हुए नुमाईंदों व कांग्रेसियों ने मोर्चा खोल दिया है। दरअसल एनएच 305 की खस्ताहाल को लेकर स्थानीय जनता ने विशाल धरना रखा था। लेकिन इस धरने में जैसे ही बंजार के कांग्रेसी व सरकार का चेयरमैन नजर आए तो पूरे प्रदेश की राजनीति में ववाल मच गया।

वहीं विधायक सुरेंद्र शौरी ने भी मौका नहीं गवाया और सरकार व स्थानीय नेताओं को आड़े हाथों ले लिया। उन्होंने यहां प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार के अपने ही लोग सरकार के खिलाफ हुए हैं और इससे स्पष्ट होता है कि प्रदेश सरकार से उनके अपने ही लोग भी खुश नहीं है। उनका सीधा निशाना एपीएमसी के चेयरमैन राम सिंह मियां व प्रदेश सरकार रही। दरअसल नेशनल हाइवे प्रदेश सरकार के अधीन होते हैं और प्रदेश सरकार के लोकनिर्माण मंत्री के ही अधीन नेशनल हाईवे का स्टाफ व विभाग होता है। केंद्र सरकार सिर्फ फंडिंग एजेंसी होती है।

प्रदेश सरकार के एनएच विभाग ने डीपीआर बनाकर भेजनी होती है और केंद्र सरकार निर्माण के लिए पैसा देती है। नेशनल हाईवे 305 औट से लुहरी के खस्ताहाल से पर्यटन व्यवसायी व आम जनता परेशान है। इसको लेकर धरना रखा गया था। धरना कामयाब भी हुआ और आम लोगों ने इसमें भाग लिया। लेकिन हैरानी तब हुई जब इस धरने में ज्यादातर कांग्रेसी नेता व सरकार के चेयरमैन भी नजर आए। यही नहीं कांग्रेसियों ने एनएच के अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की और ऐसे अधिकारियों को बर्खास्त करने तक की मांग तक कर डाली।

जिससे स्पष्ट हो गया कि बंजार के कांग्रेसी अपनी ही सरकार के खिलाफ है। इससे पहले बंजार के कांग्रेसी ठेकेदार भी सरकार के खिलाफ मुखर हो चुके हैं। उधर विधायक सुरेंद्र शौरी ने कहा है कि प्रदेश सरकार ने एनएच 305 को लेकर उदासीनता दर्शाई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने डीपीआर तक सही तरीके से नहीं बनाई। यही नहीं इस मार्ग में डंगे लगाने के लिए नितिन गडकरी ने 10 करोड़ मंजूर किए हैं लेकिन आज तक इस मार्ग पर डंगे तक नहीं लगे हैं।

उन्होंने कहा कि इस बार की बजट बुक में बंजार विधानसभा क्षेत्र का नाम तक नहीं है। पर्यटन के लिए एक भी पाई बंजार के लिए नहीं दी है जबकि उम्मीद थी कि यह सरकार बंजार के पर्यटन के विकास के विस्तार को खुलकर पैसा देगी। बहरहाल बंजार के धरने ने प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी है।

विस्तृत समाचार ,,,,

नेशनल हाईवे 305 (NH-305) की बदहाल स्थिति को लेकर आज बंजार नगर में स्थानीय नागरिकों, सामाजिक संगठनों और व्यापारियों ने एक जोरदार रोष प्रदर्शन किया। बंजार नगर में प्रशासन के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाजी की गई व चक्का जाम भी किया गया। इस रोष प्रदर्शन में घाटी के सैंकड़ों लोग शामिल हुए। सड़कों में गड्ढे, जलभराव और जगह-जगह क्षतिग्रस्त सड़क के कारण हो रही दुर्घटनाओं व जनमानस को आवागमन में हो रही परेशानी से आक्रोशित लोगों ने प्रशासन से तत्काल मरम्मत व हिमाचल सरकार के अधीन एनएच प्रभाग के रामपुर मंडल के अधिशासी अभियंता व सहायक अभियंता के निलंबन की मांग की।
प्रदर्शन में शामिल लोगों का कहना है कि NH-305 कुल्लू मुख्यालय व मुख्य राजमार्ग को बंजार घाटी से जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण मार्ग है, लेकिन कई वर्षों से इसकी मरम्मत नहीं की गई है। जगह-जगह गड्ढों के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। बारिश के दौरान स्थिति और भी खराब हो जाती है। वहीं स्थानीय विधायक सुरेंद्र शौरी ने कुल्लू में पत्रकार वार्ता कर इस आंदोलन को भरपूर सहयोग देने की बात कही है। विधायक ने कहा है कि इस सड़क मार्ग की बदहाली के कारण आज घाटी के प्रमुख व्यवसाय पर्यटन पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है। प्रशासन की उदासीनता पर गुस्सा जाहिर करते हुए विधायक शौरी ने कहा है कि कई बार प्रशासन को ज्ञापन देने व विधानसभा में बात रखने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। वे कई बार प्रेस वार्ता में भी इस विषय को सरकार के समक्ष रख चुके हैं। “NH-305 की दुर्दशा को लेकर सरकार और प्रशासन बेखबर है। और आज बंजार क्षेत्र में सरकार के नुमाइंदे भी अपनी सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन करने के लिए मजबूर हो गए हैं।
वहीं प्रदर्शन में शामिल हुए लोगों का कहना है कि यदि जल्द ही NH-305 की मरम्मत को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आंदोलन और तेज किया जाएगा और प्रशासन को इसकी पूरी जिम्मेदारी लेनी होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!