Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, केलांग लाहौल घाटी में फरवरी माह में शुरु हुए स्नो फेस्टिवल ” यती उत्सव “2025 अब अपने अंतिम चरण की ओर अग्रसर हो रहा है। मार्च 29 से मार्च 31 तक यती उत्सव के अंतिम चरण को जिला के प्रवेश द्वार सिस्सू में मनाया जा रहा है।

प्रशासन के द्वारा इस अंतिम उत्सव को बहुत ही उत्साह के साथ सम्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है। इस उत्सव में मुख्य आकर्षक में तीरंदाजी, हिम मूर्तिकला, स्कीइंग प्रतियोगिया लाहौली परम्परा को दर्शाती शोभा यात्रा, लाहौली व्यंजन व विभिन्न स्थानीय उत्पादन मुख्य आकर्षण रहेंगे। इसके अतिरिक्त हिमाचली कलाकार रोजी शर्मा, रूबीना, आकाश, बीरबल किन्नौरा व रमेश ठाकुर भी तीन दिनों के दौरान अपनी रंगारंग मधुर आवाज में प्रस्तुतियां देंगे।

यति महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने बताया कि यति महोत्सव-2025 के समापन अवसर पर सिस्सू में 29 से 31 मार्च तक सभी उम्र के लोग उत्सव, संगीत और आनंद से भरे जादुई कार्यक्रम में शामिल होकर यति उत्सव का आनंद उठाएं। उन्होंने बताया कि29 मार्च से 31 मार्च 2025 तक 3 दिनों की कार्यक्रमों की रूपरेखा इस प्रकार से रहेगी प्रथम दिन प्रात 11:00 बजेसांस्कृतिक परेड (शोभा यात्रा) सिस्सू जीरो पॉइंट से ग्राउंड तक स्थानीय वेशभूषा में सज धज कर लाहौली पुरुष व महिलाएं शामिल रहेंगे। इसके उपरांत कार्यक्रम स्थल पर विधिवत रूप से पूजा अर्चना के उपरांत कार्यक्रम का आगाज किया जाएगा। विभिन्न प्रदर्शनियों के स्टाल्स का भी उद्घाटन किया जाएगा इसके साथ स्नो स्कल्पचर कंपटीशन भी आयोजित करवाया जाएगा तथा बुनाई तथा मेहंदी प्रतियोगिता भी आयोजित होगी। स्थानीय महिला मंडलों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों के उपरांत गर्फी नृत्य महानाटी का आयोजन किया जाएगा विभिन्न स्कूल छात्र एवं छात्राओं के भी रंगारंग कार्यक्रम होंगे। लायुल सुर संगम के कलाकारों द्वारा फोक डांस भी आयोजित किया जायेगा। प्रथम दिन के हिमाचली कलाकार रोज़ी शर्मा एवं आकाश द्वारा एकल गीतों द्वारा लोगों का भरपूर मनोरंजन किया जाएगा। दूसरे दिन 30 मार्च को मुख्य अतिथि के स्वागत के उपरांत स्किमो इवेंट्स की विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाएगी और डॉग शॉ भी आयोजित किया जाएगा। लाहौली पारंपरिक लोक नृत्यों की प्रस्तुति यों के उपरांत यति उत्सव के स्टार कलाकार बीरबल किन्नौरा , रुबीना व रवि अपनी मधुर आवाज़ से पहाड़ी गीतों से धमाल मचाएंगे। तीसरे अंतिम दिन 31 मार्च को विभिन्न खेल को गतिविधियां भी आयोजित करवाई जाएगी। जिसमें मुख्य तौर पर रस्सा कशी,म्यूजिकल चेयर रेस होगी। मुख्य अतिथि के आगमन व संबोधन के उपरांत प्राइज डिसटीब्यूशन फंक्शन भी होगा और हिमाचली कलाकार रमेश ठाकुर अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से समा बांधे गे।