तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.
देखें वीडियो,,,,,
रिवालसर गोम्पा प्रमुख टुलकु रिंपोचे ने किया उदघाटनगुरु पदम संभव गोंपा रिवालसर में केयर हिमालय संस्था द्वारा निर्मित ऑडियो वीडियो टशी डेले का उद्घाटन गोम्पा के प्रमुख टुलकु रिंपोचे द्वारा किया गया। इस उद्घाटन में गोम्पा के प्रधान रमेश फारका ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।

कार्यक्रम में गोंपा के उप प्रधान श्री लेख राज नेगी जी , कोषाध्यक्ष मंगल नेगी जी, सह सचिव मंगल सिंह आदि उपस्थित थे उपस्थित थे। इस गीत को विवेक शर्मा द्वारा लिखा गया है तथा हिमाचल की सुप्रसिद्ध गायिका कृष्णा ठाकुर द्वारा गाया है व संगीत संदीप ठाकुर ने दिया है।

इस कार्यक्रम में केयर हिमालय के सदस्य आशीष शर्मा, श्याम लाल हांडा, सचिन कश्यप, जय राम, शरव ज्ञालसन व अन्य विशिष्ट अतिथि उपस्थित थे।

विवेक शर्मा ने बताया कि इस गीत में हिमालय की बोलियों का समिक्षण कर नया रूप देने की कोशिश की गई है। जिसमें हिमालय की संस्कृति को दर्शाया गया है। उन्होंने बताया की यह गीत उनके स्वर्गीय पिता कमल कान्त विद्रोही जी को समर्पित है l