तुफान मेल न्यूज, कुल्लू. कुल्लू जिले में घरेलू गैस सिलेण्डरों के अवैध प्रयोग पर कार्रवाई की गई है। जिला नियन्त्रक खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले अरविन्द शर्मा ने बताया कि मनाली, वशिष्ट और अलेऊ में होटल, ढाबों और रेस्टोरेंट्स में घरेलू गैस सिलेण्डरों के अवैध प्रयोग की जांच की गई।

*जांच के नतीजे*
जांच में पाया गया कि 22 होटल, ढाबों और रेस्टोरेंट्स में घरेलू गैस सिलेण्डरों का अवैध प्रयोग किया जा रहा था। इन सभी सिलेण्डरों को जब्त कर लिया गया है और हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की गैस एजेन्सी मनाली को सौंप दिया गया है।
*कार्रवाई*
घरेलू गैस सिलेण्डरों के अवैध प्रयोग करने वाले दुकानदारों और रेस्टोरेंट मालिकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अरविन्द शर्मा ने ढाबा, होटल और रेस्टोरेंट मालिकों से अपील की कि वे घरेलू गैस सिलेण्डरों का प्रयोग न करें। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी घरेलू गैस सिलेण्डरों के अवैध प्रयोग पर निगरानी रखी जाएगी और समय-समय पर जांच की जाएगी।