तुफान मेल न्यूज, कुल्लू. शिक्षा खंड नग्गर में 20 मार्च से 24 मार्च तक राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटराईं के हॉल में पांच दिवसीय प्री-प्राइमरी क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में खंड नग्गर की 82 प्री प्राइमरी स्कूल के 82 अध्यापकों ने भाग लिया।

कार्यशाला के मुख्यातिथि किरन शर्मा खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नग्गर ने कहा कि बुनियादी शिक्षा से व्यक्ति और राष्ट्र का भविष्य निर्भर करता है।

इस कार्यशाला का उद्देश्य अध्यापकों को प्री प्राइमरी के बच्चों को बुनियादी शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रशिक्षित करना था, जिससे बच्चे का शारिरिक, मानसिक, नैतिक, सामाजिक और आध्यात्मिक विकास हो

कार्यशाला में शिक्षा विशेषज्ञों ने बुनियादी शिक्षा के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि बुनियादी शिक्षा का तात्पर्य ऐसी शिक्षा से है कि जिसमें बालक के संपूर्ण व्यक्तित्व का विकास होता है।

अध्यापकों ने कहा कि बच्चों की बुनियादी शिक्षा के लिए इस प्रकार की कार्यशाला समय समय पर होती रहनी चाहिए।
कार्यशाला का आयोजन शिक्षा खंड नग्गर के अधिकारियों ने किया था। कार्यशाला में खंड शिक्षा कार्यालय से कुसुम लता उपस्थित रहीं।