ऋषव शर्मा तुफान मेल न्यूज,आनी
राजकीय महाविद्यालय आनी (हरिपुर) द्वारा आईक्यूएसी सेल के तत्वावधान में इंटर कॉलेज फैकल्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में चार कॉलेजों की टीमों ने बढ़चढ़कर भाग लिया, जिनमें जीडीसी आनी (हरिपुर), जीडीसी रामपुर बुशहर, जीडीसी लम्बाथाच और जीडीसी करसोग शामिल रहे।

प्रतियोगिता का उद्देश्य विभिन्न कॉलेज के फैकल्टी प्राध्यापकों में खेल भावना को बढ़ावा देना और उन्हें शारीरिक सक्रियता की दिशा में प्रेरित करना था। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर नरेंद्र पॉल ने शिरकत की साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. रमेश कटारिया, प्रो. राजेश नेगी और खेल कोच प्रेम पॉल भी मौजूद रहे |

इस टूर्नामेंट में फाइनल मुकाबला राजकीय महाविद्यालय करसोग और राजकीय महाविद्यालय लंबाथाच ( सिराज) के मध्य में खेला गया , जिसमें राजकीय महाविद्यालय करसोग ने राजकीय महाविद्यालय लंबाथाच को 76 रन से पराजित किया और विजेता रही , जबकि राजकीय महाविद्यालय लंबाथाच उप विजेता रही |

टूर्नामेंट में उपरोक्त सभी कॉलेजों के प्राध्यापकों ने उत्साह और जोश के साथ हिस्सा लिया। खेल का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। सभी कॉलेजों की टीमों ने अच्छे प्रदर्शन का परिचय दिया।