Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, केलांग
देखें वीडियो,,,,,,,
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में स्नो फेस्टिवल के द्वितीय चरण का आगाज तांदी संगम घाट पर पेट्रोल पंप के पास आयोजित किया गया। तांदी संगम घाट के दो दिवसीय स्नो फेस्टिवल के शुभारंभ अवसर पर उपायुक्त लाहौल स्पीति राहुल कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

इस अवसर पर उनके साथ पुलिस अधीक्षक इलमा अफरोज भी विशेष तौर पर मौजूद रही।

उपायुक्त राहुल कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि स्नो फेस्टिवल का मुख्य ध्येय महिला सशक्तिकरण को समर्पित है

और जिला के पर्यटन स्थलों को उजागर कर पर्यटन क्षेत्र को और मजबूती प्रदान कर इसकी क्षमता को बढ़ाना है और स्वरोजगार के अधिक से अधिक साधन सृजित करना है

तथा साथ-साथ में यहां की समृद्ध शैली संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन के प्रति भी कृत संकल्पित है जिसके लिए निरंतर प्रयास जारी रहेंगे

उन्होंने बताया कि स्नो फेस्टिवल का विभिन्न स्थलों पर आयोजन करने का एक ही मकसद है कि पूरे जिला के रमणीक स्थलों का पर्यटक दीदार कर सके और यहां की संस्कृति को भी जान सके।

उन्होंने यह भी कहा कि जिला के विभिन्न उत्पादों को अलग से पहचान दिलाने व बाजार उपलब्ध कराने के मकसद से भी प्रदेश सरकार की हिमइरा साईट पर स्थान दिलवाया गया है तथा विभिन्न स्थानीय उत्पादों का भी ज़ी आई टैगिंग भी करवाई जा रही है। उपा युक्त राहुल कुमार ने कहा की जिला के गंतव्य स्थलों को डिस्कवर लाहौल स्पीति वेबसाइट पर भी जानकारियां उपलब्ध कराई गई है।

ताकी यहां अधिक से अधिक पर्यटक आकर्षित हो सके और उन्हें सहूलियतें भी मिल सके। उन्होंने युवाओं से भी आवाहन किया कि नशे की कुरीतियां से बचने के लिए खेलकूद गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लें और स्वस्थ जीवन शैली अपनायें। पुलिस अधीक्षक इलमा अफरोज ने भी अपने विचार व्यक्त किये और महिलाओं के स्नो फेस्टिवल व अन्य गतिविधियों में अहम भूमिका अदा करने की भी सराहना की। इस दौरान विभिन्न महिला मंडलों, स्कूली बच्चों ने अपने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये और खेलकूद की प्रतियोगिताएं भी आयोजित करवाई गई। इस दौरान विभिन्न विभागों की प्रदर्शनी स्टॉल के साथ साथ स्थानीय महिला मंडल व युवक मंडलों के स्थानीय व्यंजनों को लेकर स्टॉल भी लगाए जहां सैलानियों ने भी जम कर लुत्फ़ उठाया। स्वच्छता को भी लेकर साहस नामक संस्था ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया।23 मार्च को भी तांदी संगम घाट के पास विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और प्रतिभागियों को पुरस्कार दिए जाएंगे इसी कड़ी में सोमवार 24 तारीख को त्रिलोकी नाथ में भी भव्य आयोजन होगा। इस अवसर पर एसडीएम केलांग रजनीश शर्मा सहायक आयुक्त संकल्प गौतम सहित अन्य विभागीय अधिकारी तथा पर्यटकों सहित सैकड़ो की तादाद में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे।