Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
यशपाल ठाकुर तूफान मेल न्यूज़ , आनी
आनी के प्लेही पंचायत के घोरला गांव में मंडी साक्षरता एवं जन विकास समिति के तहत भारतीय रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा चलाए जा रहे वित्तीय साक्षरता कैंप का आयोजन किया गया।

कैम्प में विशेष रूप से हिमाचल ग्रामीण बैंक निथर से मैनेजर सत्य प्रकाश सहनी और ब्लॉक कॉर्डिनेटर रंजना शर्मा और बीमा मित्र अमन उपस्थित रहे ।कैंप सहायक मैनेजर ने सरकार द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी दी गई । ब्लॉक कॉर्डिनेटर रंजना शर्मा ने pmsby ऑनलाइन फ्रॉड नेटबैंकिंग नेट बैंकिंग, और ग्रामीण बैंक की ऑनलाइन ऐप HPGB m banking पीएनबी 1 or अन्य बैंक ऐप की जानकारी दी ।

अमन ने कहा की गांव की सभी महिलाओं को बैंकिंग बारे सभी जानकारी होनी चाहिए। सरकारी बैंको द्वारा आम जनता के लिए बेहतर बैंक सुविधा उपलवध है। जिसमें बीमा,रोजगार चलाने के लिए ऋण आदि की सुविधा दी जाती है।

जिसके लिए आर बी आई ने योजना शुरु की है। हिमाचल ग्रामीण बैंक ,पंजाब नैशनल बैंक का लक्ष्य है की बैंक की हर योजना का लाभ गांव के हर व्यक्ति तक पहुंचाई जाए। ऐसे कैम्प हर पंचायत मे लगाए जा रहे है। इस दौरान ब्लॉक कॉर्डिनेटर रंजना शर्मा, बीमा मित्र महिला मंडल प्रधान चूड़ी लक्ष्मी मेहता, अमन शर्मा और वार्ड सदस्य घोरला सहित अन्य उपस्थित रहे।