तुफान मेल न्यूज, कुल्लू. सहकारिता जिसका देश में गठन हिमाचल प्रदेश के ऊना ज़िला से हुआ था और आज़ पूरे देश में इस क्षेत्र के माध्यम से करोड़ों लोगांे को रोज़गार प्राप्त हो रहा है तथा कई नामी-गिरामी व्रांड सहकारिता के नाम पर चल रहे हैं।

इसी के चलते-ग्रामीण परिवेश के उत्थान के लिए केन्द्र सरकार ने सहकारिता को मजबूत करने के लिए अलग मंत्रालय सहकारिता के नाम पर सृजित किया है जिसका प्रभार केन्द्रीय मन्त्री अमित शाह के पास है। पूर्व वागवानी मंन्त्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने वजट का स्वागत करते हुए कहा क् िहिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से प्रस्तुत किये गये वज़ट में यद्यपि हर क्षेत्र का ध्यान रखा गया है और यह वजट सर्वजन हिताय-सर्वजन सुखाय है जो कि प्रशंसनीय है।

उन्होनें कहा क् िसहकारिता तथा बुनकर क्षेत्र जो हिमाचल प्रदेश में एक विशिष्ट पहचान वनाए हुए है और प्रदेश मे इन क्षेत्रों के साथ लाखों लोगों का स्वरोजगार जुड़ा हुआ है। इन क्षेत्रों के लिए वज़ट में विशेष योजनाओं को शामिल कर प्रोत्साहन देने की आवश्यकता है। जिस पर माननीय मुख्यमन्त्री से इन क्षेत्रों के लिए पुरानी योजनाओं के साथ-2 नई योजनाओं को शामिल करने की गुज़ारिश है।

उन्होनें कहा क् िसम्भवतयः प्रदेश के कुटीर और लघु उद्योगों को सुदृढ़ करने के लिए नई-2 योजनाओं का शामिल होना वेहद जरूरी है जिसके फलस्वरूप ही हमें सहकारिता और हथकरघा क्षेत्र में एक नया और सशक्त रूप देखने को मिलेगा। उन्होनें उम्मीद ज़ाहिर की क् िमाननीय मुख्यमन्त्री जो स्वंय ग्रामीण परिवेश की मूलभूत आवश्यकताओं से भली परिचित हैं, अवश्य ही इन क्षेत्रों के प्रोत्साहन में कोई कमी नहीं आने देंगे।