Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तुफान मेल न्यूज, कुल्लू / मंडी
नेरचौक से पंडोह के बीच कुछ चिन्हित स्थानों पर 31 मार्च तक प्रतिदिन दो घंटे के लिए यातायात बंद रहेगा। यह कदम फोरलेनिंग के लिए की जा रही कटिंग और ब्लास्टिंग कार्य के कारण उठाया गया है।

यातायात बंद रहने का समय
*यातायात सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक और दोपहर 2:00 बजे से 3:00 बजे तक बंद रहेगा।
*प्रशासन की अपील
उपायुक्त एवं जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी के अध्यक्ष अपूर्व देवगन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग पीआईयू मंडी के परियोजना निदेशक ने एनएच-21 के नेरचौक-पंडोह खंड के 4 मील क्षेत्र में फोरलेनिंग कार्य के दौरान सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह अनुरोध किया था।
यात्रियों के लिए आवश्यक सूचना*
इस दौरान यात्रा करने वाले लोग वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें। निर्माण कार्य के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें। इस अवधि में यात्रा करने वाले वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी जाती है।