तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।इटली में आयोजित स्पेशल ओलंपिक वर्ल्ड विंटर गेम्स में बेहर प्रदर्शन कर लौटे स्पेशल खिलाड़ी गिरीधर का कुल्लू पहुंचने पर ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया गया।

इस दौरान सबसे पहले गिरीधर उपायुक्त कार्यालय पहुंचे जहां परिजनों और नव चेतना स्पेशल स्कूल व चारू फाउंडेशन के पदाधिकारियों सहित परिजन और ग्रामीण काफी संख्या में ढोल नगाड़े लेकर पहुंचे और गिरीधर का स्वागत किया।

उपायुक्त कुल्लू के हाथों इस दौरान गिरीधर का फूल मालाएं, टोपी और मफलर देकर सम्मानित किया गया।

उपायुक्त कुल्लू ने इस दौरान गिरीधर को गोल्ड मेडल जीतने पर बधाई दी और उनकी इस जीत को अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा बताया है।