तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,,,
जिला के सेऊबाग में जबाड़ी मेले का भव्य शुभारंभ हुआ। मेले में प्रसिद्ध समाजसेवी सुभाष चंद्र शर्मा बतौर ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। पंचायत प्रधान रोहित वत्स धामी अप्पू व अन्यों ने उनका भव्य स्वागत किया।

इस अवसर पर सुभाष चंद्र शर्मा ने सभी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मेले में हमारी संस्कृति झलकती है और मेले में हम सबका मिलाप होता है।

उन्होंने कहा आज के मशीनी युग के दौर में हमारी संस्कृति विलुप्त होती जा रही है। नई पीढ़ी पुरानी संस्कृति व परंपरा से दूर होती जा रही है। इसलिए युवाओं को अपनी संस्कृति को संजोने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेले भी संस्कृति के संरक्षण के लिए एक अच्छा माध्यम है और मेले में अपनी संस्कृति को बखूबी प्रदर्शित किया जा सकता है। उन्होंने युवाओं को नशे से भी दूर रहने की अपील की। इस अवसर मिले में खूब सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए। स्थानीय कलाकारों ने दर्शकों का खूब मनोरंजन करवाया।