Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। श्रीव्यास संस्कृत महाविद्यालय रघुनाथपुर कुल्लू के शास्त्री तृतीय वर्ष के छात्रों के लिए विदाई समारोह का आयोजन रामा समुदायिक भवन फरवरी कुल्लू में हुआ।

यह विदाई समारोह शास्त्री द्वितीय वर्ष व शास्त्री प्रथम वर्ष, प्राक् शास्त्री द्वितीय वर्ष और प्राक् शास्त्री प्रथम वर्ष के छात्रों ने सामूहिक रूप से किया। इस समारोह में मुख्यातिथि के रूप में व्यास संस्कृत महाविद्यालय रघुनाथपुर कुल्लू के संस्थापक प्राचार्य डा. ओम कुमार शर्मा जी रहे तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में प्राशासनिक प्रभारी व्यास संस्कृत महाविद्यालय रघुनाथपुर कुल्लू स्वामी स्कन्द कुमार जी रहे तथा इस समारोह में महाविद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य झाबे राम ठाकुर, डॉ. पुरषोत्तम लाल ठाकुर, अभिनन्दन शर्मा, कोमल चन्द, होतमे राम, हीरा देवी और मीरा देवी इत्यादि

महाविद्यालयीय प्राध्यापक व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे। इस समारोह के मुख्यातिथि ने अपने उद्बोधन में सभी छात्रों से कहा कि अपनी संस्कृति व संस्कृत की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहें। भावि जीवन में भी शास्त्रों का अध्ययन करते रहें और निष्काम भाव से अपने समाज की सेवा करते हुए अपने राष्ट्र को शिखर तक ले जाएं और भारत को पुनः विश्व गुरु बनाने में अपनी भूमिका का निर्वाह करें। मुख्यातिथि ने अपने उद्बोधन में छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की भी कामना की। इस विदाई समारोह में शास्त्र पुङ्गव और शास्त्र पुङ्गवा का चयन भी किया गया। शास्त्र पुङ्गव के रूप में शास्त्री तृतीय वर्ष के छात्र पीयूष ठाकुर को चुना गया तथा शास्त्र पुङ्गवा के रूप में शास्त्री तृतीय की छात्रा अनामिका को चुना गया। इस विदाई समारोह में मञ्च संचालन का कार्य शास्त्री द्वितीय वर्ष के छात्र मेहुल नेगी व मेनका ठाकुर ने किया