तुफान मेल न्यूज, ऊना. ऊना शहर में बचत भवन के पास यातायात व्यवस्था संभाल रहे एक होमगार्ड जवान के साथ बाइक सवार श्रद्धालुओं द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना में होमगार्ड जवान को हल्की चोटें आई हैं।

हमले के बाद आरोपी श्रद्धालु होशियारपुर और अंब की ओर फरार हो गए. यह घटना शनिवार को ऊना के बचत भवन के पास हुई। होमगार्ड जवान यशपाल यातायात व्यवस्था संभाल रहे थे, जब 8-10 बाइक सवार श्रद्धालु वहां पहुंचे।

होमगार्ड जवान ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन श्रद्धालुओं ने इशारा नजरअंदाज कर दिया और आगे बढ़ने लगे। इसके बाद होमगार्ड जवान और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट हुई। होमगार्ड जवान ने ऊना पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।