तूफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,
देवभूमि कुल्लू में होली के अवसर पर कलर क्लेश कार्निवाल का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रदर्शनी मैदान कुल्लू में डीजे की धुन पर गुलाल उड़ेला गया और नाचगान कर सैंकड़ों युवा थिरके। इस अवसर पर एशियन पेंट्स पार्वती घाटी के डीलर घनश्याम ठाकुर चीफ गेस्ट रहे,जबकि नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन हिमाचल के अध्यक्ष धनेश गौतम व झाबे राम पुजारी गेस्ट ऑफ ऑनर रहे।

इसके अलावा उनके साथ श्याम भारती डीलर एशियन पेंट्स मौहल,कुल्लू-मनाली,हुक्म सिंह मैनेजर एशियन पेंट्स मणिकर्ण,लक्ष्मी दत्त,भुवनेश्वर दत्त भी मौजूद रहे। आयोजकों ने चीफ गेस्ट व अन्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया।

पार्वती घाटी के युवकों रितिक ठाकुर व अक्षत ठाकुर ने मुख्यातिथि का कुलवी परंपरा के साथ सम्मान भी किया। इस अवसर पर सैंकड़ों युवक देर सायं तक ढालपुर में थिरकते रहे।