तुफान मेल न्यूज, रामपुर.
देखें वीडियो,,,,,,
हिमाचल प्रदेश के शिमला के रामपुर में एक चलती बस में अचानक आग लग गई। इस हादसे में बस में सवार 38 यात्रियों की जान बच गई। यह बस शिंगला से रामपुर जा रही थी। यात्रा के दौरान अचानक बस में आग भड़क गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।

चालक और परिचालक ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत बस को रोका और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी बस जलकर राख हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.इस हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन बस पूरी तरह से नष्ट हो गई। स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।