तुफान मेल न्यूज, कुल्लू।
देखें वीडियो,,,,,,
प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू में पर्यावरण मित्र होली का आयोजन हुआ। यह आयोजन प्रेस के सदस्यों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया। इस होली में सिर्फ चंदन व फूलों की बरसात की जाती है और सभी मीडिया के साथी खूब नाचगान करते हैं।

प्रेस क्लब में इस होली के आयोजन का उद्देश्य पर्यावरण मित्र होली मनाना है। प्रेस क्लब के निवर्तमान प्रधान एवं नॉर्थ इंडिया पत्रकार एसोसिएशन के राज्य अध्यक्ष धनेश गौतम ने बताया कि पिछले आठ वर्षों से मीडिया के साथी इस तरह की पर्यावरण मित्र होली का आयोजन करते आ रहे हैं। उसके बाद तत्कालीन डीसी यूनुस व डीसी आशुतोष गर्ग ने प्रेस क्लब की इस पर्यावरण मित्र होली की सराहना करते हुए इस में स्वयं शामिल होने का बीड़ा उठाया था। इस पर्यावरण मित्र होली मनाने के पीछे समाज को जागरूक करने का उद्देश्य रहा है। ताकि सभी इस तरह की चंदन व फूलों की होली मनाकर कैमिकल रंगों व कीचड़ होली से दूर रहें और पर्यावरण मित्र होली मनाए। इसके बाद बहुत सारी संस्थाओं ने मीडिया की इस होली से प्रेरणा लेकर इसी तरह की होली मनाना भी शुरू कर दी थी। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास समाज को जागरूक करने का रहा है। इसी उद्देश्य से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रेस क्लब कुल्लू में पर्यावरण मित्र होली का आयोजन किया और समाज को अच्छा संदेश देने का प्रयास किया गया है। इस होली में जहां सभी आने बालों का स्वागत चंदन के टीकों से किया गया वहीं फूलों की बौछार भी की गई। सभी उपस्थित पत्रकारों ने नाच गाकर खूब मनोरंजन भी किया।