तुफान मेल न्यूज, रिवालसर. लाहुल-स्पीति के पूर्व विधायक एवं भाजपा नेता रवि ठाकुर ने हर वर्ष की भांति रिवालसर छेशू में शिरकत की। इस अवसर पर गोंपा समिति ने उन्हें पारंपरिक थान्का पेंटिंग देकर सम्मानित किया।

बौद्ध गुरु पद्मसंभव के जन्मदिवस पर आयोजित दो दिवसीय रिवालसर छेशू में साकया रिम्पोछे विशेष रूप से प्रवचन देने के लिए पधारे हैं।

भाजपा नेता रवि ठाकुर ने बताया कि रिवालसर में छेशू के दौरान भक्तिमय वातावरण में साकया रिम्पोछे का आशीर्वाद लेने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर भारी संख्या में रिवालसर पहुंचे बौद्ध अनुयायियों को रिम्पोछे विश्व शांति का संदेश देते हुए अपने प्रवचनों से अनुग्रहित कर रहे हैं। इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ छम नृत्य का भी आयोजन किया जा रहा है।