तुफान मेल न्यूज, कुल्लू.सूत्रधार कला संगम कुल्लू द्वारा 27वीं होली संध्या कार्यक्रम का आयोजन 09 मार्च 2025 रविवार को देव सदन कुल्लू के सभागार में सायं 07:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक किया जाएगा।इस कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध लेखक, गायक व संगीतकार स्व० श्री राम कुमार कपूर की रचनाओं के साथ-साथ कुल्लू की प्रसिद्ध प्रचलित व पारम्परिक होली गीतों का गायन किया जाएगा।

साथ ही, होली से संबंधित नृत्यों की प्रस्तुतियां भी दी जाएंगी।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गोपाल कृष्ण महंत, अध्यक्ष नगर परिषद कुल्लू होंगे, जबकि अनुभव शर्मा, कार्यकारी अधिकारी नगर परिषद कुल्लू कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। यह कार्यक्रम सभी आम जनमानस कला प्रेमियों के स्वस्थ मनोरंजन हेतु निशुल्क होगा।