Deprecated: Creation of dynamic property Sassy_Social_Share_Public::$logo_color is deprecated in /home2/tufanj3b/public_html/wp-content/plugins/sassy-social-share/public/class-sassy-social-share-public.php on line 477
तूफान मेल न्यूज,कुल्लू। हिमाचल प्रदेश समग्र शिक्षा की ओर से प्रदेश की 12 डाइट की सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन डाइट नाहन में सम्पन्न हुआ। प्रदेश स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता संगम में कुल्लू डाइट के प्रशिक्षु शिक्षकों का बेहतरीन प्रदर्शन रहा।

विजेता प्रशिक्षु अध्यापकों को उप निदेशक गुणवत्ता एवं जिला परियोजना अधिकारी डॉ सुनील दत्त ठाकुर ने डाइट प्रांगण में ट्रॉफी और सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

तीन दिवसीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता संगम में प्रदेश के सभी डाइट के तीन सौ पचास से अधिक प्रशिक्षु अध्यापकों ने भाग लिया। आज नाहन में इस प्रतियोगिता का समापन प्रदेश के उद्योग संसदीय कार्य ,श्रम एवं रोजगारमंत्री हर्ष वर्धन चौहान ने किया।

समापन अवसर पर विजेताओं को इनाम भी दिए गए। ज़िला कुल्लू से संगीत प्राध्यापक डॉ महेश शर्मा और प्रवक्ता इतिहास श्याम लाल हांडा ने तीस प्रशिक्षु अध्यापकों सहित भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कुल्लू डाइट की ओर से रित्विक ने कविता पाठ में प्रथम स्थान , वंशिका ठाकुर ने एकल लोकगीत गायन में प्रदेश भर में प्रथम स्थान राजीव जरयाल एकल लोकगीत में द्वितीय स्थान जबकि नवीन शर्मा ने शास्त्रीय गायन में तृतीय स्थान प्राप्त करके कुल्लू ज़िला का नाम रोशन किया।

इसके अतिरिक्त लोकनृत्य में भी प्रदेश भर में तृतीय स्थान प्राप्त कर डाइट कुल्लू का लोहा मनवाया। प्रभारी प्रवक्ता डॉ महेश शर्मा और श्याम लाल हांडा ने प्रशिक्षु अध्यापकों की जीत पर सभी को हार्दिक बधाई दी। उप निदेशक क्वालिटी और समग्र शिक्षा परियोजना अधिकारी डॉ सुनील दत्त ठाकुर और डाइट प्रिंसिपल सुरेंद्र शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को इस उपलव्धि के लिए बधाई दी। इस अवसर पर डाइट प्रवक्ता अजय कम्बोज , शमशेर ठाकुर , पुष्पा वेद , सविता, जितेंद्र शर्मा, कमल कांत शीला शर्मा सहित अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहे।