* यशपाल ठाकुर तूफान मेल न्यूज ,आनी पीएम श्री राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत विज्ञान दिवस एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर पाठशाला के प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए ।

विशिष्ट अतिथि एवं स्रोत व्यक्ति के रूप में असिस्टेंट प्रोफेसर रसायन विज्ञान विजय कुमार राजकीय महाविद्यालय आनी ने अपनी उपस्थिति दी । इस अवसर पर गणित अध्यापक पंकज ठाकुर ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान पर विस्तार से प्रकाश डाला । मुख्य वक्ता विजय कुमार ने विद्यार्थियों को अपने भीतर आत्मविश्वास उत्पन्न करने को कहा। उन्होंने कहा कि आत्मविश्वास से ही हम जीवन में चुनौतियों और नवाचार को स्वीकार कर सकते हैं ।

उन्होंने महान वैज्ञानिक सी वी रमन की जीवनी और आविष्कारों पर प्रकाश डाला । उन्होंने विकसित भारत के निर्माण में युवाओं की भूमिका पर जोर दिया तथा अपने भीतर आलोचनात्मक दृष्टिकोण विकसित पैदा करने पर बल दिया । इस अवसर पर प्रधानाचार्य अमर चन्द चौहान ने विशिष्ट अतिथि एवं स्रोत व्यक्ति प्रोफेसर विजय कुमार का धन्यवाद किया तथा विद्यार्थियों से जीवन में विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न करने की अपील की ।

विज्ञान मेले में विज्ञान प्रवक्ता निहाल ठाकुर , धर्मेंद्र वर्मा , प्रवीण मेहता ,यामिनी शर्मा तथा रणजीत ठाकुर के नेतृत्व में विज्ञान तथा हेल्थकेयर प्रदर्शनी एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई । कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों को पारितोषिक वितरित किए गए ।इस अवसर पर पाठशाला के उप प्रधानाचार्य श्यामानंद,अधीक्षक दिग्विजय चौहान, प्रवक्ता अनीता कौशल , कुंदन शर्मा ,रेखा ठाकुर, आशा देवी सीता देवी , इंदु सहित पाठशाला का संपूर्ण स्टाफ तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे ।